उधमसिंह नगर

बड़ी खबर,रुद्रपुर जिला स्तरीय प्राधिकरण का एक्शन बिंदूखेडा और फाजलपुर में अवैध निर्माण पर गरजी जेसीबी  विभाग ने कई अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य रुकवाया 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर जय किशन के द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक-10.03.2025 को प्राधिकरण टीम द्वारा ग्राम बिन्दुखेड़ा रूद्रपुर अन्तर्गत अलास्का रेजी़डेन्सी कालोनी एवं ग्राम फाजलपुर महरोला रूद्रपुर में खसरा नं0 159 अन्तर्गत श्री मुन्ना लाल पुत्र श्री गंगा राम, सचिन कुमार पुत्र श्री बिहारी लाल, श्री मुकेश चन्द्र/हितबद्ध व्यक्ति नाम से अनाधिकृत कालोनी जिनके विरूद्ध पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जा चुके थे, में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त के अतिरिक्त कालोनियों में निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना पाये जाने पर उन्हें रूकवाया गया तथा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी गयी, साथ ही उक्त के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही संस्थित किये जाने के भी निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर एवं सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही किये जाने एवं आम जन एवं कालोनाईज़रों से यह अपील की गयी कि वे विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास आदि कार्यवाही करें। आमजन से यह भी अनुरोध है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से कालोनाईजर/विके्रता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो।

error: Content is protected !!