Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय व नैनीताल के सीडीओ बने केदारनाथ धाम के यात्रा मजिस्ट्रेट 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाक)। केदारनाथ में उमंड रही भारी भीड़ को देखते हुए शासन ने ऊधमसिंहनगर के एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय व नैनीताल के सीडीओ अशोक कुमार को यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी है। दोनों अधिकारियों 25 मई से 06 जून तक केदारनाथ धाम क्षेत्र में तैनात रहेंगे। संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं।

error: Content is protected !!