Latest:
उधमसिंह नगर

बड़ी खबर,कल 40 पार्षदों के साथ शपथ लेंगे महापौर विकास शर्मा।गांधी पार्क में होगा शपथग्रहण।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हो सकते शामिल

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। निकाय चुनाव के बाद जिसका सबको इंतजार था,उसकी तिथि तय हो गई है। रुद्रपुर में महापौर बने विकास शर्मा व 40 पाषर्द सात फरवरी को शपथ लेंगे। शपथग्रहण गांधी पार्क में होगा।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने करीब 13 हजार मतों से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को हराकर जीत दर्ज की थी, लेकिन अभी तक शपथग्रहण नहीं हुआ था,जिसका सभी को इंतजार था,इधर जानकारी समाने आ रही रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा और 40 पार्षदों के शपथग्रहण का कार्यक्रम तय हो गया है। सभी गांधी पार्क में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। जिसके लिए बकायदा लोगों को बुलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह, सांसद अजय भट्ट, विधायक व मंत्री भी उसके शपथग्रहण में शामिल होंगे,इसकी चर्चा चल रही है।

 

error: Content is protected !!