Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में राशन डिपो स्वामी पर मुकदमा।पढे,किस राशन धारक पर क्यों हुई कार्रवाई

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। किच्छा क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर राशन डिपो का निरीक्षण करने के दौरान कई खामियां मिलने पर विभागीय अधिकारी भरत सिंह राणा ने किच्छा के डिपों स्वामी के विरूद्ध किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम नारायणपुर कोठा में कई लोगों को राशन नहीं मिलने तथा दुकान माह में मात्र 2 दिन खुलने कई कार्ड धारको को राशन नही मिलने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिस पर 10 अप्रैल दोपहर अशोक कुमार पुत्र विश्वनाथ सिंह सस्ता गल्ला विक्रेता नारायणपुर कौठा निवासी नारायणपुर की दुकान का निरीक्षण करने को उनको बुलाया गया। मौके पर पाया गया कि सस्ता गल्ला विक्रेता पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर जा चुका था। विक्रेता से कई बार फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु विक्रेता के उपस्थित नहीं होने के कारण एवं दुकान में ताला लगा होने के कारण दुकान का सम्पूर्ण निरीक्षण करना संभव नहीं हो पाया। विक्रेता को दोबारा 12 अप्रैल 2024 को सुबह अपनी दुकान पर समस्त अभिलेख सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। 12 अप्रैल 24 को सुबह सस्ता गल्ला विक्रेता नारायणपुर कोठा की दुकान का निरीक्षण सस्ता गल्ला विक्रेता अशोक कुमार तथा उनके चचेरे भाई भुवनेन्द्र प्रताप सिह के साथ किया गया। निरीक्षण में दुकान के बाहर किसी प्रकार का कोई नोटिस बोर्ड नहीं पाया गया तथा न ही स्टाक बोर्ड लगा पाया गया। मौके पर स्टाक में अंकित मात्र एवं गोदाम में रखा खाद्यान्न का मिलान किया। सस्ता गल्ला विक्रेता के द्वारा 4 अप्रैल 24 को गोदाम से खाद्यान्न का उठान किया गया था लेकिन बिक्री नहीं की गयी। इसकी रिपोर्ट डीएम समेत जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई। किच्छा पुलिस ने राशन डिपो स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!