Latest:
उत्तराखंड

बेरोजगारों के लिए सीएम स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) बनेगी संजीवनी। स्वरोजगार,उघोग व उघम के लिए उघोग केंद्र में करेंगे आवेदन। देखें किस वर्ग को मिलेगी कितनी सब्सिडी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  प्रदेश के उद्यमशील युवाओं व बेरोजगार युवकों के लिए जो अपना स्वरोजगार/उद्योग/उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हैं, उनके लिए उद्योग विभाग/जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जनपद में मुख्यतः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) संचालित की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इन योजनाओं में लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में उद्योग/विनिर्माणक क्षेत्र में अधिकतम रू. 25 लाख का ऋण, व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम रू. 10 लाख का ऋण, लाभार्थी का अंशदान परियोजना लागत का 5%/10% तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) में उद्योग/सेवा/व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम रू 50 हजार तक का ऋण, योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत व एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/भू.पू.सैनिक/दिव्यांग के लाभार्थी को 30 प्रतिशत का उपादान(सब्सिडी) देय है
महाप्रबंधक ने बताया कि जो इच्छुक अभ्यर्थी योजनान्तर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वे www.msy.uk.gov.in पर फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र ऊधम सिंह नगर कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है। किसी भी जानकारी के लिए पर www.msy.uk.gov.in सम्पर्क कर सकते हैं।
—————————————-

error: Content is protected !!