Latest:
उधमसिंह नगर

एसएसपी पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक झोंक  नेता प्रतिपक्ष समेत कई कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में।वार्ता के बाद कांग्रेसी नेता हुए रिहा 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। किच्छा कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एसएसपी कार्यालय में कई घंटे तक प्रदर्शन किया। लेकिन एसएसपी के मौके पर नहीं आने पर प्रदर्शनकारी दरी बिछाकर धरने की तैयारी करने लगे। इसको लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की हो गई। इस पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष समेत कई कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया और सिडकुल चौकी ले गई।

https://www.facebook.com/share/v/17zRJeEfDT/

https://www.facebook.com/share/v/1AGNkLfEEK/

https://www.facebook.com/share/v/15ryHRXdyj/

https://www.facebook.com/share/v/15w5yqMFr4/

ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें 

बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष गफ्फार खान ने बीते दिनों कांग्रेस से पूर्व में किच्छा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरवर यार खान के खिलाफ मारपीट और हमले की तहरीर पुलिस को दी थी। वहीं सोमवार को नगरपालिका के कम्यूनिटी हॉल में दक्षिणी सोसायटी के संचालक मंडल का चुनाव चल रहा था। कांग्रेसी नेता सरवर यार खान दरऊ की सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रिजवाना बेगम के पोलिंग एजेंट थे। इसी दौरान पुलिस उन्हें बलपूर्वक उठाकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आयी। हांलाकि विधायक तिलकराज बेहड़ के विरोध के बाद कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने कुछ देर पूछताछ के बाद सरवर यार खान को छोड़ दिया था।

इस मामले को लेकर गुरुवार को दोपहर में आवास विकास रुद्रपुर में कांग्रेसी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सभा के बाद जुलूस की शक्ल में एसएसपी कार्यालय कूच किया। जुलूस में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल, किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़, विधायक आदेश चौहान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे। यहां एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बलपूर्वक उन्हें रोक दिया। इससे कांग्रेसियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेसियों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और एसडीएम मनीष बिष्ट मौके पर पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी एसएसपी को बुलाने पर अड़े रहे।

वहीं जब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, गणेश गोदियाल, विधायक तिलकराज बेहड़, आदेश चौहान बैरिकेडिंग पर चढ़कर अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक लिया। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता के पांव में चोट भी आई। पुलिस के अंदर जाने देने से मना करने पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने वहीं धरना देने को दरी मंगवा ली। इसके बाद पुलिस ने बस बुलाकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत विधायक तिलकराज बेहड़, विधायक आदेश चौहान और कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रहे मोहन खेड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत करीब 12 कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस से सिडकुल चौकी ले गए। इसके बाद अन्य कांग्रेसी भी अपने वाहनों से सिडकुल पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं समाचार लिखे जाने तक सिडकुल चौकी में कांग्रेसी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद सभी हिरासत में लिए कांग्रेसी नेताओं को रिहा कर दिया गया है।

error: Content is protected !!