Latest:
उधमसिंह नगर

लालपुर में भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर के रोड शो में उमंडी भीड रोड शो का जगह-जगह हुआ स्वागत, भाजपा प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर मांगा आर्शीवाद 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रविवार को लालपुर में भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर के रोड शो निकालकर जनता से निकाय चुनाव में कमल खिलाने का आह्वान किया।रोड शो का जगह-जगह हुआ स्वागत। वहीं लोगों में काफी उत्साह नजर आया।

रोड शो के दौरान लालपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती बलविंदर कौर ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, भाजपा सबका साथ सबका विकास की राह पर काम कर रही है। लालपुर में अध्यक्ष पद के लिए यदि जनता ने उन्हें आर्शीवाद दिया तो वह नगर की हर समस्या का सामाधान करेंगी|रोड शो को सभी छेत्रवासियों ने अपना प्रेम और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रति विपिन जल्होत्रा,मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोरा समेत तमाम लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!