Latest:
उधमसिंह नगर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज को धर्म की राह पर चलने की मिलती है ,प्रेरणा मिलती, ठुकराल।पूर्व विधाययक ठुकराल ने सुना अखंड महानाम संकीर्तन

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  रुद्रपुर निकटवर्ती ग्राम मकरंदपुर में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखंड महानाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराइयां दूर हो जाती है कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर कीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

https://www.facebook.com/share/v/15tksvXjHL/

https://www.facebook.com/share/v/14J4WQgA1S/

https://www.facebook.com/share/v/15xSpQcUhx/

https://www.facebook.com/share/v/12JgbVuN6V2/

ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें 

इस अवसर पर करन सिंह पप्पू, कृष्ण लाल क़ुब्बा, गगन ग्रोवर, रामकुमार गुप्ता, बंटी मक्कड़, प्रशांत मुखर्जी, आशुतोष राय,सपन स्वर्णकार, रामदास घोष, कृष्ण पद राय, दिनेश हालदार, महादेव मंडल, किशोर मंडल, यशोधर मंडल, कमल सरकार, शंकर घोष, ज्योतिष मंडल, अमिताभ गोलदार, सुकुमार स्वर्णकार, नरेंद्र साना, ईश्वर मंडल, सुरजन मंडल आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!