उत्तराखंड में इस जनपद का जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर जनपद बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत कर्नल) सुबोध शुक्ला को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम में शामिल अधिकारी शुक्ला को अपने साथ ले गई और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी विजिलेंस मिथलेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी। शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वह सेवानिवृत सैन्य कर्मी है और उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्य करता है।11 महीने का अनुबंध होता है। आरोप लगाया कि अनुबंध की समय सीमा बढ़ाने के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर (सेवानिवृत कर्नल) सुबोध शुक्ला ने उससे 50 हजार रूपया रिश्वत की मांग की है। शिकायतकर्ता रिश्वत देने के खिलाफ है और अधिकारी के उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता है। एसपी विजिलेंस ने बताया कि शिकायत पर विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने गोपनीय जाँच की तो आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत कर्नल) मूल निवासी ग्राम रामपुर,बिरसिंघपुर,पाली, बांधीगढ़ जिला उमरिया, मध्य प्रदेश को शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागेश्वर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत िया है। विजिलेंस के निदेशक सतर्कता डॉ वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। उन्होंने बताया कि अगर राज्य का कोई भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति रिश्वत की मांग करता है तो विभाग