भोज के माध्यम से अधिकारियों-कर्मचारियों में तालमेल बढ़ाने की कवायद। ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थानों में भोज कार्यक्रम आयोजित। पुलिस लाइन में एसएसपी मंजूनाथ टीसी हुए शामिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर पुलिस में आपसी तालमेल बढ़ाने को लेकर मुख्यालय के साथ विभिन्न थानों में भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक विगत कुछ माह से पुलिस कर्मियों को लगातार ड्यूटी में नई चुनौतियों का सामना किया गया। लगातार ड्यूटी रहने से अधिकारी व कर्मचारी गण के बीच आपसी वार्ता कम हुई। अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच आपसी सामंजस्य व तालमेल और अधिक बढ़ाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को थाने में रात्रि भोज का आयोजन कर संबंधित अधिकारियों को रात्रि भोज में सम्मिलित होने और कर्मचारियों के बीच बैठकर भोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था। एसएसपी के आदेशानुसार समस्त थानों व पुलिस लाईन में बड़े भोज का आयोजन किया गया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्वयं भी पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों के साथ भोजन किया गया। अपने बीच एसएसपी को पाकर सभी पुलिसकर्मी काफी खुश नज़र आये व सभी पुलिस कर्मियों द्वारा कप्तान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बड़े भोज से पूर्व आरटीसी के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसएसपी द्वारा आरटीसी के जवानों का मनोबल बढ़ाने हेतु जवानों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।