ईद उल फितर का पर्व धूम-धाम से मनाया पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना और कांग्रेस महानगर सीपी शर्मा ने गले मिलकर दी बधाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर में ईद उल फितर का पर्व अकिदत के मनाया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नवाज अता करके एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।
https://www.facebook.com/share/v/1ESiTavHs8/
https://www.facebook.com/share/v/14zaffxrzB/
उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, ईद के अवसर पर खेड़ा स्थित ईदगाह पहुंची, जहां उन्होंने, उपस्थित जन समुदाय को ईद उल फितर् की बधाई दी, बाद में श्रीमती शर्मा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पहुंची, जहाँ उन्होंने मुस्लिम परिवारों में पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी, इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सी पी शर्मा, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार, आदि उपस्थित थे।