Latest:
उधमसिंह नगर

हर व्यक्ति तनाव व अवसाद का हो रहा शिकार,बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों रुद्रपुर में राधा स्वामी सत्संग समागम में उमंडी भीड बाबा बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी हजूर जसमीत सिंह गिल के साथ भक्तों के सवालों का दिया जबाब

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। विश्व की सर्वोच्च धार्मिक संस्था राधास्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी हजूर जसमीत सिंह गिल  के साथ शनिवार को किच्छा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग घर में करीब 9.20 बजे सत्संग पंडाल में बने स्टेज पर विराजमान हुए उन्होंने पंडाल में बैठे करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं पर कृपा दृष्टि डाली।ठीक 9.30 बजे पाठी द्वारा संत दादू दयाल के शब्द का पाठ पढ़ा जिसका अर्थ बताते हुए सत्संगकर्ता द्वारा उसका अर्थ विस्तार से समझाया,आधा घंटा सत्संग के बाद पहले बच्चों द्वारा शब्द पाठ किया गया उसके बाद कुल मालिक बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों  द्वारा जिज्ञासाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया ।बाबा जी ने पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में कहा आज के समय में हर व्यक्ति तनाव व अवसाद में जी रहा है,यह अवस्था व्यक्ति स्वयं पैदा कर रहा है चूँकि हम मन के ग़ुलाम बनकर अपनी ज़रूरतों को अनावश्यक रूप से बढ़ाते जाते हैं ।बाबा जी ने कहा हमें उन चीज़ों से बचना चाहिए जो हमारे जीवन पर बोझ बढ़ाती हैं इसके लिए हमें अपने मन को क़ाबू करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हम जो भी कर्म करते हैं उनका फल हमें ही भुगतना पड़ता है,कर्म फल से तो देवी देवता व भगवान के अवतार भी नहीं बच सके तो हम क्या चीज़ हैं इसलिए हमें कर्म सोच समझकर ही करने चाहिएं।एक प्रश्न के उत्तर में बाबा जी ने कहा कि एक छात्र अच्छे से अच्छे स्कूल में दाख़िला लेता है पर वह सही ढंग से पढ़ाई नहीं करता है तो वह परीक्षा में पास कैसे होगा यही नियम संतमत में भी लागू होता है,आपको मालिक ने विवेक दिया है उसका उपयोग करें,आपने सत्गुरु से नामदान तो प्राप्त कर लिया लेकिन सिमरन व भजन न

error: Content is protected !!