प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में धधकी आग।काफी समय से बंद थी फैक्ट्री।दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने की बंद पड़ी फैक्टरी में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई। सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। आग से फैक्टरी में लगी प्लास्टिक दाना बनाने वाली मशीन, प्लास्टिक का कच्चा माल आदि सामान नष्ट हो गया। नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी धर्मवीर राठौर पुत्र मेवाराम राठौर ने ग्राम नौगजा कल्याणपुर मार्ग पर राठौर लघु उद्योग के नाम से प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्टरी बनाई थी। फैक्टरी में मशीन और प्लास्टिक दाना बनाने का कच्चा माल पहुंचते ही ग्रामीणों ने प्रदूषण फैलने की शिकायत विरोध शुरू कर दिया। इसके चलते फैक्टरी बंद थी। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे बंद फैक्टरी से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने धर्मवीर और पुलिस को सूचना दी। जब तक धर्मवीर मौके पर पहुंचता आग ने विकराल रूप ले लिया था। मौके पर पहुंचे एसआई शंकर सिंह बिष्ट, एसआई अशोक कांडपाल ने फायर बिग्रेड एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना के एक घंटे बाद सितारगंज और खटीमा से पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी स्वामी ने आग से 20 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।