उधमसिंह नगर

गूलरभोज में वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच फायरिंग।बाइकें व लकड़ी छोड़कर तस्कर फरार

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के गूलरभोज में करीब 24 से अधिक लकड़ी तस्करों और वन कर्मियों के बीच शुक्रवार रात फायरिंग हुई। वन टीम ने जवाब में करीब 12 राउंड फायरिंग की। तस्कर दो बाइक और खैर की लकड़ी के 70 लट्ठे छोड़कर भाग गए। वन टीम ने बाइक और लकड़ी जब्त की है।

वन सुरक्षा दल के प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि टीम शुक्रवार रात हरिपुरा जलाशय के कट के समीप गश्त पर थी। दो बाइक सवारों ने वन टीम को देखकर फायरिंग कर दी। वन कर्मियों ने फायरिंग का जवाब देते हुए उनका पीछा किया। टीम को अपने पीछे आता देख तस्कर दो बिना नंबर की बाइक और लकड़ी छोड़कर फरार हो गए।

तिवारी ने बताया कि तस्करों की संख्या 24 से अधिक थी। तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लकड़ी को पीपल पड़ाव रेंज कार्यालय में जमा कराया गया है। तस्करों की पहचान कराई जा रही है। वन टीम में रेंजर रूप नारायण गौतम, हरी चंद बाला सहित करीब सात लोग थे।

error: Content is protected !!