Latest:
उधमसिंह नगर

मत्स्यपालक विकास अमिकरण का उपाध्यक्ष बनने पर उत्तम दत्ता का पूर्व विधायक ठुकराल ने किया स्वागत

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। भाजपाके पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता को उत्तराखंड मत्स्यपालक विकास अमिकरण का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उत्तम दत्ता के निवास पर पहुंचकर शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया व बधाई दी।
पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा की श्री दत्ता को दायित्व मिलना रुद्रपुर के लिए सम्मान की बात है उन्होंने कहा दत्ता परिवार ने अपना सारा जीवन सामाजिक हितों के लिए समर्पित किया है। स्वागत करने वालों में  प्रभात स्वर्णकार भुवन गुप्ता राकेश सिंह सुशील चौहान विधान राय राज चक्रवर्ती बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!