काशीपुर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, डीएम और एसएसपी ने किया स्वागत
रचना राठौर(खबर धमाका)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान कार द्वारा 02 बजे मंडी विश्राम गृह पहुंचे। मंडी विश्राम गृह पहुंचने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल महोदय का स्वागत किया। राज्यपाल महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल महोदय ने 3:15 बजे काशीपुर से कार द्वारा राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर एस पी निहारिका तोमर, ए डी एम पंकज उपाध्याय,ए एस पी डॉ उत्तम सिंह नेगी, सी एम ओ डॉ के केअग्रवाल,उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, कौस्तुभ मिश्रा,सी एस चौहान,सीओ दीपक सिंह, आर डी मठपाल , तहसीलदार सुभांगनी आदि मौजूद रहे।