रुद्रपुर में पर्वतीय समाजोत्थान समिती द्वारा आयोजित होली समारोह आयोजित। विधायक शिव अरोरा एवं बार एमोसियेयन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पर्वतीय समाजोत्थान समिती द्वारा रुद्रपुर के वार्ड नंबर 25 में फाजलपुर महरौला में होली समारोह का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ विधायक शिव अरोरा एवं बार एमोसियेयन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ ही होली गीत, पहाड़ी गीत और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के कार्यक्रम पेश किए गए।जिनकी अतिथियों ने खूब सराहना की।
कार्यलय में महिलाओं एवं पुरुषों ने घेतली गीत शिव मन परे माही वसे कासी म्यू जल कैसे भक जनुना गहरी तथा शकि आयो शहर शहर में प्रस्तुत करने के सत्य झाडा -शहरता खाजा मेरा बेदल हथा मेरी साली रंगीली साली हिट मेए दगड़ा प्रस्तुत कर समाधा कार्यक्रम में क्च्यो सारा गणेश बन्दना स्वागत
गीत प्रस्तुत किये शराबी नाटक छोड देशरावा नाना बेज्यू प्रसूत किया।
इस अवसर पर समिती अध्यक्ष जीसी० परगई, संरक्षक, नन्द किशोर, शैल परिषद अध्यक्ष गोपाल पटवाल, हरीश परगाई, नन्दन सांमत, सीपी जोशी ओम सिंह, पूरन सुयाल, मदन बोरा,कमला, हरीश पाण्डेय रीतू सामन्त, कमला, बबिता पांडेय, प्रतिभा ,दीपाली, वैशाली ,नीलम, सहित तमाम लोग मौजूद थे।