Latest:
उधमसिंह नगर

गले मिले,बधाई दी!बोले आपके विधायक ने वचन किया पूरा।ठेडी व्यावसायियों से मिले विधायक शिव अरोरा।वेडिंग जोन में दुकानें आवंटन होने पर बोले लोग विधायक के प्रयास से सपना हुआ पूरा।

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में प्रदेश का पहला वेडिंग जोन बनकर तैयार हो गया है। ठेली व्यवसायियों को दुकानें भी आवंटित हो चुकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी 24 मार्च को रुद्रपुर पहुंचकर ठेली व्यवसायियों को चाबी सौंपेंगे।

https://www.facebook.com/share/v/1DF5Hm3BRF/

https://www.facebook.com/share/v/1AY3XA9KRo/

ऊपर दिए लिंक में देखिए ठेली व्यवसायियों ने विधायक का कैसे स्वागत जताया आभार 

इधर शनिवार को विधायक शिव अरोरा ने अम्बेडकर पार्क पहुंचे, जहां ठेडी व्यावसायियों ने उनका जोरदार स्वागत कर वेडिंग जोन में दुकानें आवंटन होने पर स्वागत किया। विधायक ने ठेली व्यवसायियों ने गले लगाकर बधाई दी। साथ ही जानकारी ली कि किसे कौन सी दुकान आवंटित हुई है। विधायक ने कहा कि जब लोहिया, समोसा मार्केट के साथ फड ठेडी व्यावसायियों का उजाड़ा गया था, तब उन्होंने भरोसा दिया था कि सभी का पुर्नवासन होगा।वह लगातार इसमें लगे हुए थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उनकी मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से वेडिंग जोन का निर्माण किया है, जिसमें दुकानों के आवंटन का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो वचन विधायक के रूप में उन्होने दिया था वह पूरा कर दिया है।इधर ठेली व्यवसायियों ने भी विधायक की जमकर तारीफ करते हुए उनका स्वागत किया। लोगों का कहना था कि उन्हें दुकानें मिलेगी इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन विधायक शिव अरोरा के प्रयास से उनकी सपने पूरे हो चुके हैं। विधायक ने सभी ठेली व्यवसायियों से उनकी दुकानों पर पहुंचकर भरोसा दिया कि वह हमेशा उसकी समस्याओं को लेकर तत्परता रहेंगे।

error: Content is protected !!