स्विग्गी और जोमैटो की दमनकारी नीतियों के खिलाफ गाबा के नेतृत्व में सैकड़ो राइडर का जोरदार आंदोलन। हर हाल में शोषण रोकना होगा स्विग्गी जोमैटो को,गाबा
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में फूड डिलीवरी चैन स्विग्गी और जोमैटो के प्रबंधन द्वारा रायडरों के किया जा रहे शोषण के खिलाफ आज सैकड़ो राइडर प्रखर आंदोलनकारी समाजसेवी सुशील गाबा, पूर्व पार्षद मोनू निषाद एवं पार्षद सचिन मुंजाल के नेतृत् में गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा तले जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 7 दिनों से दोनों कंपनियों के 120 राइडर राइड का प्रति किमी रेट बढ़ने तथा अन्य मानवाधिकारों को लेकर कार्य से विरत थे। आज उन्होंने पुराने छात्र नेता एवं क्षेत्र के प्रखर आंदोलनकारी युवा समाजसेवी सुशील गाबा को अपनी परेशानियों एवं चिताओं से अवगत कराया। समाजसेवी सुशील गाबा पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद व पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल एवं अन्य साथियों सहित गांधी पार्क पहुंचे जहां उन्होंने इस पूरे मामले को विस्तार पूर्वक सुना। स्विग्गी व जोमैटो के राइडर ने बताया कि इन दोनों कंपनियों द्वारा चंडीगढ़ से लेकर अन्य शहरों में ₹10 से लेकर ₹12 प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाता है लेकिन रुद्रपुर में उन्हें केवल ₹3 से लेकर ₹5 किलोमीटर तक का इंसेंटिव दिया जा रहा है, जबकि आज पेट्रोल की कीमतें ₹90 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक ऊपर है। इसके साथ ही कोई एक्सीडेंट हो जाने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता और केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सहारे दर-दर भटकने को छोड़ दिया जाता है और अब जब समस्त कर्मचारी आंदोलन की दिशा में है, तो दोनों कंपनियों द्वारा उनकी आईडी बंद करने का शोषण आत्मक कार्य किया जा रहा है।
पूर्व छात्र नेता और प्रखर आंदोलनकारी सुशील गाबा ने इन सब की बात को सुनने के बाद स्विग्गी एवं जोमैटो के दामनात्मक व शोषण के खिलाफ गहरी चिंताएं जताई।श्री गाबा ने कहा कि यह स्थानीय लोगों से ऑर्डर लेकर अपना करोड़ों का राजस्व कमाती है और स्थानीय युवाओं को ही परेशान कर रही है । उनको न केवल बहुत कम दरों पर इंसेंटिव दिया जा रहा है बल्कि कोई भी एक्सीडेंट होने पर भी पल्ला झाड़ लिया जा रहा है। श्रम विभाग को भी यह देखना चाहिए कि बिना इएसआई और पीएफ आदि के नियमों के पालन के बिना कैसे यह कंपनियां उत्तराखंड में चल रही है यह गंभीरता का विषय है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद ने कहा की स्विग्गी व जोमैटो के कर्मचारियों को युवा शक्ति का पूरा समर्थन है, यदि 3 दिन के भीतर कर्मचारियों के इंजन भागों का निश्चतारण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल ने कहा कि यदि स्विग्गी और जोमैटो द्वारा एक भी युवा की आईडी बंद की गई तो प्रत्येक होटल व रेस्टोरेंट में जाकर हम उनके मालिकों से अपील करेंगे कि अपने होटलों से इन दोनों को फूड ऑर्डर की डिलीवरी देना बंद कर दे।
इस दौरान शेखर, विजय, सौरभ, सुखविंदर सिंह, अरुण, मुनेंद्र, समर, अनुराग, धर्मेंद्र, मनजीत, सिंह , संजीव, मुकेश, आकाश, सचिन, विवेक, विशाल, संजीव, भौमिक, रशीद, रंजीत, सिमरनजीत सिंह, विजय सरकार, हरीश कुमार, शिबू कुमार, शेर सिंह, सतपाल सिंह, आदित्य, प्रेम पाल, अकरम, अभिषेक, शुभ, अभिषेक मिश्रा, यश पाठक, रामनिवास और सूर्यांश सहित सैकड़ो स्विग्गी कर्मचारी मौजूद थे।