Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में बेकाबू डंफर ने की ली जान, सड़क पार करते समय रौंदा। देखिए कहां हुआ हादसा,लोगों की लगी भीड़

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में काशीपुर रोड पर बेकाबू डंपर ने सड़क पार कर रहा युवक को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

https://www.facebook.com/share/v/1EasCkCYwx/

https://www.facebook.com/share/v/1B5va4vwzF/

https://www.facebook.com/share/v/1A6LtLjqDr/

ऊपर दिए लिंक में देखिए दिल्ली के नतीजों पर विधायक शिव आरोरा की बात व अन्य खबरें 

शनिवार दोपहर काशीपुर रोड पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्रतार डंपर ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में डंपर का पहिया युवक के उपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी होगी। काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और क्षत विक्षत को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!