रमजान के पाक महीने में एक अनजान मुस्लिम महिला के लिये मसीहा बने पत्रकार प्रेस परिषद भारत के महानगर अध्यक्ष अमन सिंह
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में रमजान के पाक महीने में एक अनजान मुस्लिम महिला के लिये मसीहा बने पत्रकार अमन सिंह जिसको लेकर उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
आपको बता दे कि रुद्रपुर भूतबंगला के पार्षद साबिर उर्फ परवेज कुरैशी व पत्रकार आशु अहमद के एक मित्र फईम जोकि भूतबंगला के निवासी है उनकी पत्नी गर्भवती थी जिनको तीसरा महिना चल रहा था उन्होने कुछ दिन पूर्व घर में ही कोई भारी सामान उठा लिया जिस कारण उनको भारी दिक्कत हो गई जिसको लेकर परिवारजनों ने रुद्रपुर के कई हाॅस्पिटल में दिखाया लेकिन गम्भीर स्थिति के चलते उनको तत्काल अनियन्त्र रैफर कर दिया जिसको परिवारजनों ने तुरन्त रामपुर (उत्तर प्रदेश) के किसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है जिसमें साईमा की गम्भीर स्थिति को देखते हुये ए पाॅजिटीव ब्लड की जरुरत पड़ी उसके बाद फईम ने अपनी पत्नी को तुरन्त ब्लड की आवश्यकता की जानकारी रुद्रपुर भूतबंगला के पार्षद साबिर उर्फ परवेज कुरैशी व पत्रकार आशु अहमद को दी दोनों ने तत्काल उक्त ब्लड आवश्यकता हेतु जानकारी सभी साॅशल मीडिया प्लेटफाॅम पर पोस्ट की और अपने कई रिश्तेदारों व मित्रों को फोन के द्वारा सूचित किया व ब्लड आश्यकता हेतु जानकारी ली लेकिन काफी मश्क्कत के बाद भी कोई डोनर उक्त लोगों को नही मिल पाया काफी खोजबीन के बाद भी उक्त परिजन उम्मीद खो बैठे थे उसके बाद पत्रकार आशु अहमद जोकि पत्रकार प्रेस परिषद् (भारत) रुद्रपुर के नगर सचिव भी है उन्होने तुरन्त ब्लड आवश्यकता हेतु न्यूज चलाने व मैसेज को आगे बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय नजरिया न्यूज के सम्पादक अमन सिंह से सम्पर्क किया अमन सिंह ने तत्काल मैसेज को वाट्सप व न्यूज पाॅटल में मेसेज पाॅस्ट किया उसके तुरन्त बाद ही अपने ब्लड की जांच कराकर तुरन्त कुछ जाने बगैर ही ब्लड उक्त महिला को दान करने हेतु तैयार हो गये उन्होने रुद्रपुर गाबा चौक पहुंचकर सेंटर के सुपरवाइजर दिव्यांशु विश्वकर्मा की देखरेख में अपना रक्तदान किया और उक्त मुस्लिम महिला के लिये मसीहा बने। आपको बता दे पत्रकार अमन सिंह पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के रुद्रपुर के महानगर अध्यक्ष है।