उत्तराखंड

रुद्रपुर में नारंग फर्नीचर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा‌।टीम ने दुकान के बाद घर भी खंगालें दस्तावेज। नारंग परिवार की यूपी और उत्तराखंड में बताई जा रही बड़ी फर्नीचर फैक्ट्री। एक साथ नारंग परिवार के आधा दर्जन स्थानों पर की रेड

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। गुरुवार को लखनऊ से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने नारंग फर्नीचर पर छापेमारी की। टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी मौजूद था, टीम ने व्यापारी की दुकान के उसके घर भी छापा मारकर दास्ताबेज कब्जे में ले लिए है‌ माना जा रहा कि टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई हुई है,
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पुलिस के साथ शहर माडल कालौनी निवासी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी में स्थित नारंग फर्नीचर पहुंच गई। आचनक इनकम टैक्स विभाग के छापे से दुकान स्वामी के हाथ पांव फूल गए, टीम ने सो रुम में पर पहुंचते ही सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा की एक टीम नारंग के माडल कालौनी स्थिति घर पर भी पहुंची है।
फिलहाल छापेमारी जारी है। टीम ने कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।
बताया जा रहा कि गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक नारंग की यूपी के साथ उत्तराखंड के रामनगर रोड पर फर्नीचर की बड़ी फैक्ट्री है, यूपी में फर्नीचर की फैक्ट्री में इनकम टैक्स ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी थी, उसके तार रुद्रपुर और रामनगर में मौजूद फैक्ट्री से भी जुड़े हैं,इसी लिए इनकम टैक्स की आधा दर्जन टीमों ने उनके अलग-अलग संस्थानों पर एक साथ छापेमारी कि है।

error: Content is protected !!