Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में इनकम टैक्स की रेड, कार्यवाही 24 घंटे बाद भी जारी।व्यापार मंडल के बंद के आहवान के बाद भी खुली दुकानें।कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से की वार्ता 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के नारंग फर्नीचर पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी है। इधर कार्यवाही के विरोध में व्यापार मंडल द्वारा किए गए बंद का आहवान भी बेअसर नजर आ रहा है, मुख्य बाजार में छुटपुट दुकानें खुली है ,तो काशीपुर वायपस रोड पर गुरु मां,सोनी सेंटर,कोनिक कलर दैव,गुलाब स्वीट्स,समेत कई मोबाइल की दुकानें खुली है।

शुक्रवार को बंद के दौरान कोतवाली धीरेन्द्र कुमार ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत अन्य व्यापारियों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इनकम टैक्स की रेड व्यापारियों का उत्पीडन है,24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक व्यापारी गुलशन नारंग उनके पुत्र रोनिक नारंग से लगातार पूछताछ की जा रही है, जबकि उनका स्वास्थ्य खराब है, उन्होंने सवाल उठाया कि यह सीधे तरीके से व्यापारियों का दामन हो रहा है,इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस दौरान समाजसेवी सुशील गाबा, भाजपा नेता सोनू अनेजा समेत तमाम व्यापारी मौ

जूद थे।

error: Content is protected !!