Latest:
अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी की रैली को लेकर बढ़ा अपडेट। रुद्रपुर में जिला कार्यालय पर बड़ी बैठक आज। प्रदेश, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के आलावा यह पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए 02  अप्रैल को होने रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महारैली को लेकर भाजपा एक्शन में आई है। शनिवार को महारैली को सफल बनाने भाजपा के प्रदेश, लोकसभा चुनाव प्रबंधन और विभिन्न मोर्चों की बैठक बुलाई गई है बैठक में पार्टी के सभी विधायक दायित्यधारी मौजूद रहेंगे। बैठक में मोदी की रैली को कैसे महारैली में तब्दील किया जाए इसका मंथन कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

 

इधर बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर भाजपा के साथ आम जनता में भी बड़ा उत्साह है। पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री की रुद्रपुर में तीन रैली हो चुकी है। यह उनकी चौथी रैली होगी। पिछली सभी रैलियों में रिकॉर्ड तोड भीड़ एकत्र हुई थी। इस बार कितनी भीड़ होगी इसका आंकलन रैली के बाद हो पायेगा।

 

error: Content is protected !!