उधमसिंह नगर

स्कूल संचालक को सिंचाई विभाग ने थमाया नोटिस। विभाग की नहर पर अतिक्रमण करने से शुरू हुई कार्रवाई  सात दिन की मोहलत,नहीं तो होगा ध्वस्तीकरण 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)‌। फुलसुंगा क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन द्वारा नहर पर किए गए अतिक्रमण के मामले में सिंचाई विभाग एक्शन में आ गया है। विभाग की तरफ से स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक फुलसुंगा क्षेत्र में किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए पुरानी नहर है। बताया जा रहा कि एक स्कूल संचालक ने नहर में अतिक्रमण कर उसे सकरा कर दिया है। नहर पर हुए अतिक्रमण के बाद सिंचाई विभाग की तरफ से स्कूल प्रबंधक को नोटिस भेजकर कर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलेदार बचे शाह ने बताया कि नहर पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी, शुक्रवार को मौके का निरीक्षण के बाद स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस का समय सात दिन का होता है। यदि इस दौरान स्कूल संचालक ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभाग की तरफ से कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!