11 अप्रैल को न्यूरिया पीलीभीत में होगा पत्रकार प्रेस परिषद भारत कार्यक्रम।राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, उत्तराखंड के अध्यक्ष अशोक गुलाटी भी होंगे शामिल
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] का मंडलीय सम्मेलन नूरिया पीलीभीत बरेली में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पत्रकार सम्मिलित होंगे, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। यह जानकारी देते हुए पीलीभीत जिला पत्रकार प्रेस परिषद मोहम्मद नदीम ने बताया कि बरेली मंडल का सम्मेलन नूरिया [पीलीभीत] में 11 अप्रैल को होगा जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पत्रकार सम्मिलित होंगे, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, वशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों पर बढ़ते उत्पीड़न, पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था, पत्रकारों की समस्या, एवं संगठन को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श होगा, सम्मेलन 11 अप्रैल शुक्रवार को 1:00 बजे शुरू होगा, सम्मेलन में 300 से अधिक पत्रकार सम्मिलित होंगे।