पिता की जान का दुश्मन बना कलयुगी पुत्र पहले छत से दिया धक्का, फिर जमकर पीटा पीड़ित पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,बताया जान को खतरा
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रकम दुगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाला युवक अब अपने पिता की जान का दुश्मन बन गया है। युवक पर उसके पिता ने छत से धक्का देने के साथ ही मार-पीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर अपने पुत्र से जान का खतरा भी बताया है।
शहर रम्पुरा निवासी यादराम कोली ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह 70 वर्ष का हो चुका है,वह ठेकेदार करके अपना परिवार चलाता था, लेकिन अब लगातार बीमार रहने के चलते कोई काम नहीं कर पाता है उसके तीन पुत्र हैं जिसमें बीच का पुत्र कृष्णा अवतार उसका पालन-पोषण करता है, जबकि बड़ा पुत्र राम अवतार कोली और छोटा पुत्र प्रेम उर्फ जयपाल उनका कोई ध्यान नहीं रखते हैं। पीड़ित के मुताबिक बड़ा पुत्र रकम दुगुना करने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी का खेल करता है। जिसमें उसके ऊपर काफी कर्जा हो चुका है।आरोप है कि बड़ा पुत्र अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसपर कर्जा चुकाने का दबाव बनता रहता है,जिससे इनकार करने पर कई बार मार-पीट की है। रविवार को राम अवतार और उसकी पत्नी उसे गाली-गलौच करने लगे, काफी देर बाद उसने विरोध किया,तो छत से धक्का दे दिया, जिसमें वह नीचे गिरकर घायल हो गया, इसके बाद उसके बीच वाले पुत्र और बहु ने विरोध किया तो मार-पीट की।आरोप है उसने मामले शिकायत रम्पुरा चौकी पुलिस से की थी, इसके बाद जब वह अपने भाई व अन्य लोग के साथ लौट रहा था तो राम अवतार ने उसपर रास्ते में हमला बोल दिया।
पीड़ित ने अपने पुत्र से जान का खतरा भी बताया है।