Latest:
उधमसिंह नगर

दूसरी बार भाजपा ऊधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष बने कमल जिन्दल का रुद्रपुर में कल होगा स्वागत।विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर रुद्रपुर विधानसभा के मंडल अध्यक्षों व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ संग बैठक कर कल 21 मार्च को भाजपा जिला कार्यालय पर दूसरी बार ऊधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष बनने कमल जिंदल के स्वागत कार्यक्रम की योजना रचना को लेकर समीक्षा बैठक की, विधायक अरोरा ने कहा कल 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा मे भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल का मंडल अध्यक्षों द्वारा स्वागत कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है तो वही कार्यक्रम भव्य व सभी कार्यकर्त्ता कमल जिंदल के स्वागत हेतु पहुँचे ऐसा आह्वान किया, विधायक शिव अरोरा बोले कमल जिंदल पार्टी के पुराने कार्यकर्त्ता है ओर अनेको जिम्मेदारी निभाकर दूसरी बार जिले के अध्यक्ष बने है, ऐसे मे उनका सभी कार्यकर्त्ता के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव भी है ओर कल होने वाला स्वागत भव्य होगा ऐसा विश्वास है उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौपी, स्वागत कार्यक्रम मे सभी कार्यकर्त्ता अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचे।

https://www.facebook.com/share/v/1F8qSxyhS2/

https://www.facebook.com/share/r/1DsNv65ACS/

https://www.facebook.com/share/v/18Vi8Xe3R2/

https://www.facebook.com/share/v/12DUmscjrbq/

ऊपर दिए लिंक में देखिए आज की बड़ी खबरें 

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, तरुण दत्ता, किरन विर्क, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, एनडी शर्मा,पार्षद एमपी मौर्य,राजेंद्र राठौर, राधेश शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!