कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय क्वान की डो महिला-पुरुष ट्रायल आयोजित
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय क्वान की डो महिला-पुरुष ट्रायल 2024-25 का आयोजन आज दिनांक 2 मार्च 2025 को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के क्रीड़ा प्रांगण में रुद्रपुर महाविद्यालय द्वारा कराया गया।
उक्त ट्रायल में महाविद्यालय रुद्रपुर,हल्द्वानी,बाजपुर तथा डी.एस.बी. परिसर नैनीताल के महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने अलग-अलग किलोग्राम भारो प्रतिभाग किया. उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीण अरोड़ा अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उधम सिंह नगर एवं संस्थापक एक्टिव लॉयर्स लॉ फर्म रहे. उक्त ट्रायल के निर्णायक के रूप में राकेश परिहार,दुर्गेश परिहार, बबलू दिवाकर तथा लोकेश पांडे रहे. क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त ट्रायल में विश्वविद्यालय की क्वान की डो महिला-पुरुष का चयन कर लिया गया है. चयनित टीम दिनांक 16 मार्च को रुद्रपुर से झुंझुनूं,राजस्थान के लिए रवाना होगी. उक्त अवसर पर आयोजित सचिव डॉक्टर राजेश कुमार,ऋषभ जोशी,ललित बिष्ट,नवनीत राव आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे.