रुद्रपुर में कांस्टेबल पर लाठी डंडों से हंमला करने वाले दो वर्ष बाद गिरफ्तार। पिटाई की वीडियो बनाकर कि वायरल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) । रम्पुरा चौकी पुलिस के सिपाही पर हमला कर उसे लहुलुहान करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पिछले दो वर्ष से फरार थे।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार के मुताविक 19 मार्च 2022 में सुचना मिली थी की रम्परा क्षेत्र में झगडा हो रहा है। सुचना पर चौकी में तैनात कांस्टेवल विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहा पर मौजूद एक दर्जन लोगों ने सिपाही हमला कर जमकर मारपीट की थी। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए वीडियों वनाकर शोसल मीडिया पर भी वायरल कर दी। सुचना पर पुलिस फोर्स के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे। इस मामलें में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें मुकेश उर्फ मकोडा पुत्र ओम प्रकाश, आयुप पुत्र प्रमोद निवासीगण वार्ड नवंर 22 रम्पुरा दो वर्ष से फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए रम्पुरा चौक इंर्चाज नवीन वुधानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने गत रात्री दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। I
टीम में एसआई नवीन वुधानी, कांस्टेवल अमित जोशी, महेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, जगदीश पाठक शामिल थे। सचित्र फोटो फाइल जनवरी 24 आर यू डी 07 चित्र परिचय-रुद्रपुरःपुलिस गिरफ्त में आरोपी