भूरारानी में प्रस्तावित रेलवे अंडर पास का विधायक शिव अरोरा ने किया स्थलीय निरीक्षण। बोले जनहित में अंडर पास जरुरी। तकनीकी खामियां दूर कर शुरू होगा निर्माण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। छतरपुर भूरारानी क्षेत्र से लगे हुए कई गावों की बहुत पुरानी माग कि सिडकुल व शहर को जोड़ने के लिये ओमेक्स के पीछे से रेलवे अंडर पास होना चाहिए ताकि उनका आवागमन सुलभ ओर समय बचाने वाला हो, वही आपको बता दे लोकसभा चुनाव से पूर्व रेल मंत्री द्वारा अंडर पास का शिलान्यास किया गया था अब जैसे हीं अचार सहिता खत्म हुई तो अंडर पास का निर्माण कार्य प्रारम्भ हीं हुआ तो वहाँ दो पक्षो मे विरोध होने लगा ओर जुबानी जग तेज हो गयी, जिसमे ग्रामीण क्षेत्र ओर दूसरे पक्ष के लोगनिर्माण के पक्ष व विपक्ष मे हो गये, तो वही तकनीकी कमियों के चलते निर्माण कार्य रूक गया। वही इस मामले पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शांति बिहार छतरपुर मार्ग पर ओमेक्स के पीछे प्रस्तावित रेलवे अंडर पास स्थल पर पहुचे जहाँ सैकड़ो ग्रामीण पहले से इकट्ठा थे, विधायक ने ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल का मौका मुआवजा किया ओर उनकी समस्या व सभी विषयो को बारी बारी से सुना, जहाँ बडी संख्या मे मात्र शक्ति भी मौजूद थी ओर सभी ने एक मत मे कहा अंडर पास बनना चाहिए। वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से आप सभी के विषय सुनने के बाद प्रतीत होता है की यह जनहित का विषय है जिससे बहुत बडी आबादी जुडी है ऐसे मे उनका कहना था कि जनभावनाओं के अनुरूप कार्य होना चाहिए ओर निश्चित रूप से अंडर पास होने से जो यहाँ के युवा स्थानीय लोग सिडकुल के लिए 6 से 7 किलोमीटर लम्बा चककर काट के रेलवे फाटक के पास से जाते है जहाँ जाम व समय बर्बादी कि समस्या से उनको जूझना पड़ता है उनका मानना है कि इस अंडर पास के निर्माण से यह समस्या का समाधान होगा ओर चूकि मौजूदा समय मे निर्माण कार्य तकनीकी समस्या के चलते रुका है जिसमे बताया जा रहा है एनओसी प्राप्त नहीं हुई है जिसके चलते निर्माण कार्य रुका हुआ है ऐसे मे विभाग कि क्लियरन्स के बाद हीं इसके आगे का रस्ता साफ होगा। वही विधायक शिव अरोरा ने दूरभाष पर सांसद अजय भट्ट से वार्ता कि ओर सारे विषय को अवगत करवाया तो सांसद अजय भट्ट का भी यही कहना है कि जनहित का विषय है बड़ा दिल दिखा कर समाधान निकलकर इसको बनना चाहिए ओर उसके लिए जहाँ प्रशासन स्तर पर वार्ता करनी होगी वह प्रयास करेंगे। विधायक शिव अरोरा ने प्रशासन के अधिकारियो से भी वार्ता कि ओर बोले निश्चित रूप से यह अंडर पास ग्रामीण क्षेत्र के कई गावों के कनेक्टिविटी को सिडकुल व नैनीताल हाइवे से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण माग है ऐसे मे इसकी तकनीकी खामियों व समस्या पर अध्ययन कर उसको दूर करते हुए इसके निर्माण का रास्ता साफ हो साथ जिसपर विधायक ने लोगो को जानकारी दी उनकी जिला प्रशासन से वार्ता हुई है उनकी टीम शुक्रवार को प्रस्तावित निर्माण स्थल का भ्रमण करने आयेगे ओर इसकी तकनिकी खामियों व अन्य समस्या का अध्ययन करते हुए उनको किस प्रकार दूर किया जा सकता है उसका रास्ता निकलेंगे ताकि रुके पड़े अंडर पास का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो।
विधायक शिव अरोरा बोले ज़ब ऐसे जनहित के विषय होते है तो कुछ उस कार्य के पक्ष मे होते है ओर कुछ पक्ष मे नहीं होते ओर यह स्वाभाविक है लोकतंत्र मे सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है ओर हम सभी को साथ लेकर इसके समाधान कि ओर बढ़ेंगे ओर साथ हीं दूसरे पक्ष से भी वार्ता कर उनकी समस्या व सुझावों को सुनते हुए उनको साथ लेकर इस कार्य को कराने का प्रयास करेंगे साथ हीं उन्होंने उम्मीद जतायी जैसे हीं तकनिकी खामिया व एनओसी मिलने कि प्रकिया जितनी जल्दी पूर्ण होती है हम अंडर पास निर्माण कार्य को कराने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान छतरपुर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, धर्मपुर प्रधान विक्की सिंह,पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, जगदीश सिंह, गुलाब सिरोही,ज्ञान सिंह चौहान, विनय विश्वास, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, संजय चौधरी, रघुराज रावत, बीडी उपाध्याय, कैलाश पाण्डेय, मोहन बरतवाल, ओमकार रावत, प्रदीप कुमार, प्रवेश शर्मा, अरविन्द बिन्द, बलवंत सिंह, रामदयाल, मंदीप सिंह, कमलेश कुशवाहा, प्रकाश चंडोला, राकेश नौटियाल,संजय आर्य, वीर प्रताप,नवीन खेतवाल,बीडीसी गुरबाज सिंह, प्रकाश राणा, अनिकेत दिवाकर व अन्य लोग मौजूद रहे।