Latest:
उधमसिंह नगर

विधायक शिव अरोरा फिर बने मानवता की मिसाल।नैनीताल रोड पर एक्सीडेंट मे घायल लड़की को उपचार के लिये पंहुचाया हॉस्पिटल

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा एक बार फिर दिखाई मानवता, नैनीताल रोड स्थित कलेक्ट्रेट के पास बीपी के पैट्रोल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने वहाँ जा रही लड़की को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गई, ओर उसकी टांग टूट गई, वही वहाँ से जा रहे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने तुरत वहाँ रुके ओर तत्काल स्वस्थ अधिकारीयों से बात कर एम्बुलेंस मगवा कर उसको स्वयं उठा कर अस्पताल पहुंचाया एवं उसके उचित इलाज हेतु निर्देश दिये। विधायक अरोरा की सजगता के चलते घायल लड़की को सही इलाज मिल पाया जो रोड किनारे दर्द से करराह रही थी।

https://www.facebook.com/share/v/12K3tLhLMaN/

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए विधायक शिव अरोरा ने कैसे की घायल युवती की मदद

error: Content is protected !!