Latest:
उधमसिंह नगर

पारुल ने प्रेमी रईस के मिलकर किया था पति का कत्ल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर किया हत्याकांड का खुलासा 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) । ऊधमसिंहनगर के किच्छा पुलिस ने हरीश हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को प्रेमी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार दोपहर को पुलिस कार्यलय में एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 17 मार्च 25 को पारूल ने पति हरीश निवासी वार्ड 1 मल्ली देवरिया थाना किच्छा पुलिस को सूचना दी कि 15 मार्च 25 रात्रि 9 बजे लापता हो गए। एसपी क्राइम ने बताया कि उसी दिन करीब 3 बजे मल्ली देवरिया में गेहूँ के खेत मे पीपल के पेड के पास एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त हरीश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड 1 मल्ली देवरिया किच्छा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। एसपी क्राइम के मुताबिक 19 मार्च 25 को मृतक के भाई शंकर पुत्र बनवारी की तहरीर पर एफआईआर नंबर 85/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम मो. रईस आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के सुपुर्द हुई। एसपी क्राइम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी कोतवाली किच्छा आईपीएस अधिकारी निशा यादव, सीओ सितारगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पारुल के घर पर दबिश दी गई तो घर के अंदर बने कमरे में नामजद अभियुक्त मो.रईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोली कलां पुलभट्टा को पारुल पत्नी स्व० हरीश को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई शंकर ने पहचान कर बताया कि यह पारुल और बाबू है इन दोनो ने भाई की हत्या की है। एसपी क्राइम ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस पूछताछ में रईस उर्फ बाबू व पारुल ने बताया कि दोनो आपस मे एक दूसरे से प्रेम करते है। जिसका हरीश विरोध करता था पारूल ने पुलिस को बताया कि हरीश आये दिन उसके साथ मारपीट करता था । उससे छुटकारा चाहती थी। रईस उर्फ बाबू के साथ मिलकर हरीश की हत्या करने का प्लान बनाया था। 15 मार्च 25 को पारूल व रईस ने मिलकर कमरे मे रखे तकिये से हरीश के मुँह पर रखकर दबाया।रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़ लिए थे। हत्या के बाद हरीश के शव को पारुल की मदद से रईस ने पीठ में लादकर गेहूँ के खेतो के बीच से ले जाकर फैंक दिया। एसपी क्राइम ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन की डिटेल ने पूरा राज खोल दिया।
पुलिस टीम प्रभारी कोतवाली किच्छा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी निशा यादव,निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी लालपुर सुरेन्द्र रिंगवाल,एसआई हेमचन्द्र तिवारी,एसआई राजेन्द्र पन्त, एएसआई जगदीश सिंह,किशोर कुमार, मनोज कुमार,नवीन भट्ट, रेखा आर्या
सर्विलांस टीम से विरेन्द्र रावत आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!