उधमसिंह नगर

बाथरूम में छिपे चोर का लोगों ने दबोचा  पुलिस कर्मी के घुसे चोर,शीशा तोड़ने की आवाज सुनने के मंसूबे हुए नाकामयाब 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  राज्य की सीमा से सटी शारदा कालोनी में एक पुलिस कर्मी के बंद घर में चोर ने धावा बोल दिया। चोर ने घर के जीने में लगा शीशा तोड़ दिया इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया। शीशा टूटने की आवाज सुन कर पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। परिजन और पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे तो चोर को घर के बाथरूम में पकड़ लिया गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक विक्रम सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल है और इस समय ड्यूटी चार धाम यात्र के लिए रूद्रप्रयाग में लगी है। शनिवार की रात उनकी पत्नी पार्वती रावत भी घर में नहीं थी वह मायके गयी हुई थी। रविवार सुबह विक्रम रावत के घर से धमाके की आवाज सुुनकर पड़ोसियों को संदेह हुआ। उन्होंने इसकी सूचना र्पावती को दी। जिस पर पार्वती और उनके रिश्तेदार घर पहुंचे। घर के मेन गेट में ताला लगा था। ताला तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो सभी लोग दंग रह गये। दो मंजिले मकान के पूरे जीने में कांच ही कांच बिखरा हुआ था। लोगों ने दूसरी मंजिल में जाकर देखा तो बाथरूम में एक चोर घायल अवस्था में छुपा हुआ था। जीने की रैलिंग कांच की थी। जिसे घर में घुसे चोर ने बुरी तरह तोड़ दिया। कांच तोड़ने के दौरान ही वह घायल हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चोर को अस्पताल भेजा गया। पुलिस कर्मी के घर में चोर घुसने की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। फिलहाल घर से किसी भी तरह की चोरी होने की जानकारी नहीं मिली है। पकड़ा गया चोर अकेला था या। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि जिस कालोनी में पुलिस कर्मी का घर है,वह यूपी में पढ़ती है। वहां की पुलिस कार्रवाई करेगी

 

error: Content is protected !!