रुद्रपुर में राम भक्त ने फिर पेश की मिसाल।अग्नि पीड़ित परिवार वृद्धा की मदद कर पोंछे आंसू। पर्स में कम पड़े पैसे तो साथी से लेकर की मदद
नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर (खबर धमाका)। अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रुद्रपुर के रामभक्त सुशील गाबा आज फिर सुर्खियों में आ गया, अग्निकांड पीड़ित वृद्धा को मौके पर अपना पूरा पर्स देकर सभी का दिल जीत लिया है। जिसको लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
दरासल शुक्रवार को शहर के किच्छा रोड अग्निकांड में कबाड़ गोदामों के सबसे नजदीक वृद्धा गीता देवी का मकान था, जो कि अग्निकांड में बुरी तरह से चपेट ने आ गया। उसमें वृद्धा द्वारा अपनी बेटी रूबी की शादी हेतु जुटाया सामान भी तहस नहस हो गया। नुकसान से बदहवास वृद्धा को जार जार रोता देख समाजसेवी सुशील गाबा आगे बड़े और उन्होंने हजारों रुपयों से भरा अपना पूरा पर्स वृद्धा को सौंप दिया, साथ ही शादी में भी हरसंभव मदद का वादा किया। इसके बाद एक और वृद्धा जगिया देवी आगे बड़ी, उसने जब यह कहा कि उसके पास तो रात के खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा, तो गाबा भी रुआंसे हो उठे क्योंकि उनके पास अब मदद देने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं थी। तभी गाबा की नजर पास खड़े जितेंद्र संधू पर पड़ी, तो सुशील गाबा ने उनसे एक हजार रूपए उधार लेकर दूसरी वृद्धा जगिया देवी को देकर मानवता का कर्तव्य निभाया। सुशील गाबा रुद्रपुर के बड़े समाजसेवियों में गिने जाते हैं। छात्र जीवन से समाज सेवा करने वाले गाबा रुद्रपुर की मुख्य रामलीला में हनुमान का रोल करके सबका दिल जीतते आए हैं,तो फरवरी में अध्योया में हुई प्रभू राम की प्राण-प्रतिष्ठा में उन्होंने 470 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की थी,तभी से उनकी पहचान रामभक्त के रुप हो हुई है।