रुद्रपुर की आंशिक ने अपनी वहन को भी पछाड़ा। हाईस्कूल में आंशिक की वहन काजल ने भी किया था टाप। रुद्रपुर के 10 टापरो में सात बेटियां
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। कहते कि पढ़ने वाला हो तो गरीबी,आर्थिक तंगी को भी मात दे देता है। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में बेटियां ने जिस प्रकार टापर सूची में शामिल होकर युवाओं को पछाड़ा है,तो एक मिशाल भी कमाय की है सबसे बड़ी बात है कि टापर सूची में शामिल होने वाली ज्यादातर गरीब परिवार की बेटियां हैं। जिनमें ज्यादातर के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं,तो कुछ अपना निजि काम करके भी बेटियों को शिक्षा ग्रहण करना रहे हैं।
आंशिक को मिठाई खिलाते एस आई बीएमसी के प्रधानाचार्य आयुष अग्रवाल
शहर के आर्दश कालौनी स्थिति एस आई बीएमसी में स्कूल की टापर रही आंशिक मिश्रा ने हाईस्कूल में 474 अंक लेकर टापर सूची में जगह बनाई है। 2023 में आंशिक की बहन काजल भी टापर सूची में शामिल हुई थीं,उसके 470 नंबर आए थे। आंशिक शहर कि मलिन बस्ती घास मंडी में रहती है,तो उसके मां और पिता दोनों सिडकुल की बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते हैं।
इसी तरह रुद्रपुर की टापर रही गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की नेहा शर्मा के पिता कारपेंटर है,वह अपनी दुकान चलाकर बेटी को शिक्षा ग्रहण करना रहे हैं। नेहा ने 487 अंकों के साथ टापर सूची में जगह बनाई है, नेहा का सपना इंजीनियरिंग बनना है।इसी स्कूल की इंटर की छात्रा सुमन जीत,शीतल शर्मा और आशू ने भी टापर सूची जगह बनाई है।
शहर के सनातन धर्म बालिका इंटर कालेज की छात्रा अर्चना निराला शहर के जगतपुरा क्षेत्र में रहती है, अर्चना के पिता भी सिडकुल नौकरी करती है, जबकि मां घर पर सिलाई का काम करती है, अर्चना की मानें तो उन्हें फास्ट क्लास पास होने की उम्मीद तो थी, लेकिन मेरिट सूची में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी,बेटी के टापर बनने पर मां और पिता तो काफी खुश नजर आए, स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति राज बताया कि उसकी स्कूल की साक्षी और अर्चना ने टाप किया है, दोनों ही पढ़ने में काफी तेज थी, उन्होंने इसपर खुशी जताते हुए दोनों को बधाई दी।
शहर के टापरो की ओवर आल बात करें तो कुल 10 छात्रों ने टापर सूची में जगह बनाई है, जिसमें सात बेटियां हैं। जनता इंटर कालेज के अमित कुमार ने 476 , आयुष अग्रवाल ने 474, जन्मभूमि इंटर कॉलेज के करन दास ने 476 अंकों के साथ टापर सूची में जगह बनाई है।