Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले सहज का हो सकता है खालिस्तानी कनेक्शन!अधिवक्ता पर फायरिंग प्रकरण में तीन साजिशकर्ता गिरफ्तार।एसएसपी बोले विदेश में रहकर रुद्रपुर का बादशाह बनना चाहता है सहज

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। पिछले सप्ताह शहर में गदरपुर के अधिवक्ता पर हुई फायरिंग की घटना की जांच में पुलिस के होश उडा दिए हैं। पुलिस की मानें तो घटना के बाद विदेश से फेसबुक पर घायल को धमकी देने वाले सहज विर्क रुद्रपुर का बादशाह बनाना चाहता है। वह अपने स्थानीय हैडलरों के माध्यम से ऐसी घटनाएं कराकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सहज के कनेक्शन विदेश में बैठे आतंकवादियों के साथ ही लारेंस विश्नोई गैंग व अन्य गैंग से होने से भी संभावना जताई है। शहर व आसपास के क्षेत्रों में उसके और करीबियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अनिल सिह पुत्र बलवीर सिह निवासी वार्ड न0-02 सुनार गली गदरपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर ने तहरीर दी कि 27 जून को दोपहर समय 14;35 बजे उसका बेटा प्रशान्त सिह व सत्यम सिह अपनी कार से स्टाम्प लेने के लिए रुद्रपुर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास स्टाम्प विक्रेता के पास आये थे प्रशान्त सिह स्टाम्प लेने के लिए दुकान में चला गया था जबकि छोटा बेटा सत्यम सिह गाडी में ही बैठकर इंतजार कर रहा था। जैसे ही सत्यम सिह दुकान से बाहर आकर फोन पर बात कर रहा था तभी एक काले रंग की स्पलेन्डर मोटरसाईकिल से आये दो नकाबपोश युवक ने सीधे ही मोटर साइकिल से उतरकर मेरे सत्यम को 02 गोली मार दी जो उसके के पाव में लगी है। उक्त घटना सरेआम बीच बाजार में की गई, जिससे पूरे शहर में डर व भय का माहौल पैदा हो गया था। अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन कराया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राईम जनपद उधम सिह नगर, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना को अन्जाम देने में मदद करने वाल वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिह निवासी ग्राम सिरसखेडा थाना बिलासपुर जिला रामपुर, करनजीत सन्धू पुत्र सिवेन्दर सिह निवासी संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली व मंदीप सिह रायर पुत्र तरनवीर सिह निवासी भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत यूपी को घटना की रैकी करने एंव घटना के दिन पीडित का पीछा करने वाले वाहन स्विफ्ट रजिस्ट्रेशन संख्या UK06AB8277 के साथ दि0-02.06.2024 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि सहज विर्क जो वंशदीप औलख का रिस्तेदार भी है और जो वर्तमान में यू0के0 में रह रहा है उसके द्वारा वंशदीप औलख को स्नैप चेट पर विडियो काल कर पीडित प्रशान्त सिह की रैकी करने के लिए कहा जिसके एवज में विदेश जाने में पैसों की व आसानी से बीजा दिलाने की मदद की बात कही। जिस पर वंशदीप औलख ने अपने दोस्त करनजीत सन्धू और मंदीप सिह रायर को राजी किया क्योकि तीनों ही अभियुक्त गणों को विदेश जाना था। करनजीत सन्धू ने रैकी के लिए अपनी कार स्विफ्ट वंशदीप औलख को दी और फिर वंशदीप औलख ने मंदीप सिह रायर के साथ सहज विर्क के बताये अनुसार घटना को प्रशान्त सिह के घर की रैकी करने चले गये । जैसे ही प्रशान्त सिह अपने घर गदरपुर से रुद्रपुर को निकला तो वंशदीप औलख और मंदीप सिह रायर उक्त स्विफ्ट कार मे उसका पीछा करते हुए रुद्रपुर को आये। और इसकी सूचना सहज विर्क को देते रहे। प्रशान्त सिह जब दुर्गा मंदिर धर्मशाला रुद्रपुर के पास खडा था तब सहज विर्क ने सूटरो को सूचना देकर प्रसान्त सिह पर गोली चलवा दी। अज्ञात शूटरो की तलाश जारी है।जिसके लिये पुलिस की विभिन्न टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है मुख्य अभियुक्त सहजविर्क के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है। एसएसपी की मानें तो सहज विर्क के खिलाफ पहले ही आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए वह विदेश भाग गया,उसका पासपोर्ट कैसे बना है,इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि वह विदेश मंत्री रहकर रुद्रपुर का बादशाह बनना चाह है। उसका खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ लारेंस विश्नोई गैंग से भी सम्पर्क हो सकते हैं, जिस प्रकार से घटना हुई है,वह कहीं न कहीं इसका इशारा कर रही है। एसएसपी ने बताया विदेश में बैठे खालिस्तानी आंतकवादी इसी इसी तर्ज पर हत्या और रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।

 

error: Content is protected !!