उत्तराखंड

रुद्रपुर में वहन की चीख से बच गई मासूम की जान।फेरी वाले ने दिनदहाड़े किया मासूम के अपहरण का प्रयास।लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा।शहर में बड़े पैमाने फेरी कर रहे नशेड़ी और अपराधी किस्म के लोग। पुलिस के पास नहीं सत्यापन का समय

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में घर के आंगन में खेल रही दो मासूम वाहनों में एक को फेरी करने वाले युवक ने दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास करने की कोशिश करके सनसनी फैला। दूसरी वहन के चीख-पुकार मचाने पर मासूम की जान बच गई है। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

एएसपी निहारिका तोमर ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत दिवस शहर के आर्दश इंद्रा बंगाली कालौनी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय उसकी दो छोटी बेटियां घर के बाहर खेल रही थी,इसी दौरान एक युवक आया और उसकी 2.5 वर्ष की बेटी का मुंह दबाकर उसे लेकर भागने लगा,इसी दौरान उसकी दूसरी बेटी ने चीख-पुकार मचा दी। बेटी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने पीछा करके आरोपी को दबोचकर मासूम की जान बचाई। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परवेज पुत्र इशरार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 25 प्रीत बिहार रुद्रपुर बताया है। बताया जा रहा कि आरोपी फेरी का काम करता है और नशे का आदी हैं।

बाक्स

रुद्रपुर। रुद्रपुर में बड़े पैमाने पर नशे और अपराधी प्रवृत्ति के लोग कबाड़ की फेरी कर रहे हैं,शहर में अवैध रूप से खुली कबाड़ कि दुकानों पर यूपी क्षेत्र से आकर अपराधी कमीशन वेश पर फेरी का काम करते हैं, पुलिस के पास इनके सत्यापन का समय नहीं है। जो कभी बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।

error: Content is protected !!