तो कई सफेदपोश,छात्र नेताओं तक पहुंच सकती आंच। रुद्रपुर में इनकम टैक्स की कार्रवाई। फर्नीचर स्वामी व उसके पार्टनर की कहानी में कई लोगों के शामिल होने की चर्चा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में फर्नीचर व्यव्साई के संस्थान पर इनकम टैक्स की कार्रवाई 48 घंटे बाद भी जारी रही, शनिवार को टीम ने विनायक फर्म में साझीदार सौरभ गाबा का एलायंस स्थिति घर में दस्तक देकर जांच शुरू कर दी है,इधर इस मामले में जो चर्चा चल रही वह सही है तो शहर के की पूर्व छात्र नेता, सफेद पोश और व्यापारियों तक इसकी आंच जायेंगी। बताया जा कि चंद वर्षों पहले गुलशन नारंग शहर में खोखा लगाकर अपना परिवार चला रहे, इसके बाद उन्होंने लकड़ी के करोबार में कदम रखा, जिसमें उनके पुत्र रोनक नारंग ने विनायक नाम से फर्म बनाई, जिसमें सौरभ गाबा भी पार्टनर है। इसी फर्म के नाम से दोनों ने देखते ही देखते बहेड़ी, शहाजहापुर, हरदोई, रामनगर समेत कई जगहों पर फैक्ट्री खोली ली,सभी जगहों पर लकड़ी का करोबार होता है, हालांकि नारंग परिवार की चंद दिनों हुई तरक्की की जानकारी इनकम टैक्स की रेड के बाद ही पता चली है। बताया जा रहा कि फर्म में भले ही रोनिका और सौरभ साझीदार हो, लेकिन इस खेल में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें पूर्व छात्र नेता, सफेदपोश और कुछ व्यापरी भी शामिल। रोनिक के संस्थान पर हुई इनकम टैक्स की रेड के बाद सभी की नींद उड़ी है।
बताया जा रहा सौरभ के बाद इनकम टैक्स विभाग शहर के अन्य कई लोगों के यहां भी रेड कर सकती है।