Latest:
उधमसिंह नगर

दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 7 घण्टे में दबोचा।आरोपी से घटना में प्रयुक्त तमंचा,कारतूस व बुलेरो वाहन बरामद।दहशत का माहौल पैदा करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं जायेगा बख्सा- एसएसपी मणिकांत मिश्रा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। दिनेशपुर क्षेत्र में गत रात्रि हुए फायरिंग प्रकरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को सात घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ किया है कि समाज में दहशत फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।

https://www.facebook.com/share/v/15zeBr8xqR/

https://www.facebook.com/share/v/1BQxjKqKS7/

https://www.facebook.com/share/v/1KP4MEBahA/

https://www.facebook.com/share/v/1BYgva2zFu/

ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक गत रात्री दिनेशपुर थाना क्षेत्र के सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग दिनेशपुर के पास महिपाल गंगवार पुत्र श्री नत्थू लाल निवासी- ग्राम सोनार खेडा थाना केमरी रामपुर, हाल निवासी- सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग रोड, दिनेशपुर को पैसों के लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर फरार हो जाने से वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा में पंजीकृत मुकदमा FIR NO- 52/2025 धारा 109/115(2)/352 बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 में नामजद अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 20 वर्ष को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,वाहन कार संख्या UK06BL5302 महिन्द्रा बुलेरो के साथ पंजाबी रसोई धौलपुर खानपुर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 315 शोर का तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई हो रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-रवि कश्यप पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर (उ0प्र0) उम्र 20 वर्ष

बरामदगी का विवरण

01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, वाहन संख्या UK06BL5302 महिन्द्रा बुलेरो।

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष श्री नन्दन सिंह रावत थाना दिनेशपुर 2- उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार भट्ट थाना दिनेशपुर

3- अ0उ0नि0 अनवर अहमद थाना दिनेशपुर 4- कानि0 814 गोबिन्द आर्या थाना दिनेशपुर

error: Content is protected !!