रुद्रपुर रिंग रोड में अधिकृत कांग्रेस नेता किन्नू की जमीन पर प्रशासन ने लिया कब्जा। कांग्रेस नेता की मनमानी से रिंग रोड निर्माण अटका हुआ था रोड। मौके पर कांग्रेस नेता का बना हुआ प्रोपर्टी का कार्यलय
नरेन्द्र राठौररु
द्रपुर(खबर धमाका)। शहर के बाहर 1100 करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड के नक्शे में शामिल ग्राम भमरौला में पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं कांग्रेस नेता की जमीन को एनएच अधिकारियों ने विभागीय व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर कई बार तीखी नोंक झोक भी हुई।
जानकारी के रामपुर रोड से किच्छा रोड तक बनाए जा रहे रिंग रोड में ग्राम भमरौला के नक्शे में कांग्रेस नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख किन्नू शुक्ला की जमीन भी शामिल थी।जस पर एनएच कब्जा नहीं ले पा रहा था और मार्ग निर्माण बीच में ही रूका हुआ था। बताया जाता है कि इस संदर्भ में डीएम न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। एनएच अधिकारियों का कहना है कि भूमि स्वामी को अधिकृत की जाने वाली भूमि का निर्धारित दरों पर भुगतान करने पर भी विभाग सहमत था। परंतु भू स्वामी भूमि देने को तैयार नहीं था। जिस कारण सड़क निर्माण कार्य में निरंतर देरी हो रही थी। बुधवार को एनएच के तुषार गुप्ता, तहसीलदार दिनेश कुटैला व एसएसआई केसी आर्या टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उनकी पहले से मौजूद लोगों से तीखी नोंक झोंक हुई। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से टीम ने अधिकृत की जाने वाली भूमि पर कब्जा ले लिया। एनएच अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा। मौके पर भू स्वामी द्वारा भूमि पर प्रॉपर्टी कार्यालय खोला गया है। बताया जाता कि कांग्रेस नेता जमीन पर मुंहमांगा मुयावजा लेने की जुगत में लगा हुआ था,इसी बजह से उसने अपनी जमीन पर प्रोपर्टी का का कार्यकाल खोल रखा था, तहसीलदार दिनेश कुटैला की मानें तो भू स्वामी से मुयावजा देने के लिए कई बार आधार कार्ड व बैंक की डिटेल मांगी गई थी, लेकिन उसने उपलब्ध नहीं कराई। विभाग की तरफ से उसे जमीन खाली करने के लिए नोटिस भी दिया गया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
।