शहर में आवारा पशुओं से मिलेगी निजात: विकास।पांच करोड़ की लागत से जल्द पूरा होगा गौशाला का निर्माण।निर्माणाधीन गौशाला का महापौर ने किया निरीक्षण
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर नगर निगम की ओर से लंबाखेड़ा में बनाई जा रही गौशाला के निर्माण का महापौर विकास शर्मा ने निवर्तमान महापौर रामपाल सिंह एवं नगर निगम की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को गौशाला का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि शहर को जल्द ही आवारा पशुओं से मुक्त किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने गौशाला निर्माण के लिए बनाये गये डिजाईन का अवलोकन करने के साथ ही निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री को भी देखा और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर लंबा खेड़ा में 5 एकड़ भूमि पर 4.9 करोड़ की लागत से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। गोशाला के लिए चाहरदिवारी का निर्माण पूरा हो चुका है। इसमें गोवंशीय पशुओं को रखने के लिए बेहतर व्यवस्था होगी साथ ही पशुओं के लिए चारा रखने और बिमार पशुओं की देख रेख के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। उन्होनंे कहा कि शहर में लंबे समय से गौवंशीय पशुओं की दुर्दशा देखने को मिल रही थी। गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए धामी सरकार ने गौशाला निर्माण की मंजूरी दी थी, जिसके तहत गौशाला का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। संभवतः अप्रैल माह में गौशाला का निमा्रण पूरा हो जायेगा। जिसके बाद इस गौशाला में शहर में आवारा घूमने वाले गौवंशीय पशुओं का संरक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाय हिंदू धर्म में पूजनीय है। शहर में इधर उधर घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को गौशाला में रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। जो लोग अपने पशुओं को शहर में सड़कों पर खुला छोड़ते हैं उनके खिलाफ नगर निगम सख्ती से पेश आयेगा। महापौर ने कहा कि भविष्य में गौशाला के साथ ही नगर निगम डेयरी प्लांट लगाने पर भी विचार करेगा। इससे जहां गौवंशीय पशुओं का संरक्षण होगा वही नगर निगम की आय बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, वरिष्ठ वित्त अधिकारी जुबक मोहन सवक्सेना, अधिशासी अभियंताा सौरभ, के अलावा अलावा नानकपुरी टांडा के बाबा गुरमीत सिंह, सुनील ठुकराल,पारस चुघ, पवन राणा, जगदीश सुखीजा, अंति सिंह, जितेन्द्र संधू आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।