रुद्रपुर में बस चालक पर फायर झोंकने का आरोपी बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार एसएसपी ने जारी किया था पांच हजार का ईनाम पुलिस दो आरोपियों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर के काशीपुर रोड पर बस चालक पर फायर झोंकने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया था। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
https://www.facebook.com/share/v/17zRJeEfDT/
https://www.facebook.com/share/v/1AGNkLfEEK/
https://www.facebook.com/share/v/15ryHRXdyj/
https://www.facebook.com/share/v/15w5yqMFr4/
ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक 22 फरवरी को कोतवाली रुद्रपुर पर पास मांगने को लेकर हुये विवाद में चलती रोडवेज बस के ड्राईवर पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दशहत मचाने के मामले में मुकदमा एफआईआर संख्या 96/2025 धारा 109, 352, 3/5 भारतीय न्याय संहिता बनाम प्रथम आदि में वांछित चल रहे हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मुल्लापुर थाना विलासपुर जिला रामपुर प्रीत विहार कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस गत रात्रि में सूचना पर रामपुर रोड प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते से मय घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
आरोपी पर पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। समाज में भय व्याप्त करने वाले आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
बरामदा माल
घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर ,एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरि0उ0नि0 ललित मोहन रावल, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी,
उ0नि0 चंदन बिष्ट,
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता,
का0 कैलाश मेहरा,
का0 अजय रावत,
का0विशाल रावत।