Latest:
उधमसिंह नगर

चमाचम सड़क अभियान में नगर निगम की टीम ने चमकाई सड़कें

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर नगर निगम की टीम ने ‘चमाचम सड़क अभियान’ के तहत वार्ड संख्या 12 और 32 में विशेष सड़क सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नालियों की सफाई के साथ ही वार्डवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान निगम की सफाई टीमों ने सड़कों की सफाई की और सड़कों के किनारों पर जमा कूड़ा-कचरा हटाया। साथ ही धूल-मिट्टी को हटाकर सड़कों को चकाचक किया गया। इसके साथ ही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया, जिससे बरसात के मौसम में लोगों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम की टीम को वार्डवाविसयों ने भी अपना समर्थन और सहयोग दिया। नगर निगम की टीम ने वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई और लोगों से कूड़ा इधर उधर न फैंकने की अपील की। टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें साथ ही कूड़ा और पॉलीथीन इत्यादि नालियों में न फैंके। कहा कि नालियों के साफ रहने से आने वाले मानसून सत्र में जल भराव की समस्या नहीं होगी और लोगों को घरों में पानी भरने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।

error: Content is protected !!