Latest:
उधमसिंह नगर

बिना लाईसेंस कारोबार करने वालों पर लगेगा जुर्मानाः मेयर।रूद्रपुर में अब नाम और धर्म छुपाकर काम नहीं कर पायेंगे बाहरी लोग

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) रूद्रपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर शहर में नाम और धर्म छुपाकर कारोबार कर रहे लोगों पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि पहचान छुपाकर काम कर रहे बाहरी लोगों की वजह से कभी भी शहर का माहौल बिगड़ सकता है। महापौर ने जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बिना लाईसेंस शहर में कारोबार करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की चेतावनी भी दी। बुधवार को विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने महापौर विकास शर्मा को बताया कि शहर में कुछ लोग बाहर से आकर यहां अपनी पहचान छुपाकर काम कर रहे हैं। दूसरे समुदाय के लोग हिंदू देवी देवताओं के नाम पर दुकानें खोलकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इससे कभी भी क्षेत्र में माहौल खराब हो सकता है। हिंदुवादी नेताओं ने कहा कि बाहर के लोग यहां आकर कारोबार करें इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह अपना धर्म और नाम छुपाकर कारोबार ना करें। ऐसे लोग खुद गलत तरीके से काम कर रहे हैं और उल्टा हिंदु संगठनों पर माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा नाम और धर्म छिपाकर करने वाले खुद माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू संगठन इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने महापौर से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

 

महापौर विकास शर्मा ने हिंदुवादी संगठनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से सभी व्यापारियों के टेªड लाईसेंस और वेंडिंग लाईसेंस जारी किये जाते हैं। लाईसेंस बनने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना नाम छुपाकर या धर्म छुपाकर शहर में कारोबार नहीं कर पायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी अपना नाम छुपाकर काम नहीं कर सकता है। नगर निगम से व्यापारियों को ट्रेड लाईसेंस और वेंडिंग लाईसेंस जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिसने भी ट्रेड लाईसेंस या वेंडिंग लाईसेंस नहीं बनवाया है वह समय रहते अनिवार्य रूप से बनवा लें। अन्यथा नगर निगम कार्रवाई करेगा। नगर निगम कभी भी चेकिंग अभियान चला सकता है चेकिंग के दौरान लाईसेंस नहीं होने पर सम्बंधित कारोबारी के खिलाफ नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई करेगा।

इस दौरान महापौर को ज्ञापन देने वालों में जिला संगठन मंत्री भानु जी , जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुल्तान सिंह, नगर अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह चौहान ,नगर उपाध्यक्ष अजय पाल,बिट्टू शर्मा, चंद्रपाल,राजू कश्यप,सुधीर देवल,भारत सिंह पटेल,जयंत मंडल,अमन सक्सैना,जयदीप सिंह,सुधाकर द्विवेदी, स्वर्ण सिंह,कमल पाल,अमन पाल आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!