Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एएनटीएफ ने रुद्रपुर में बाइक सवार युवक से 87 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बीते रविवार को एएनटीएफ प्रभारी कौशल भाकुनी की अगुवाई में टीम किच्छा रोड पर डीएवी स्कूल के सामने हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच किच्छा की तरफ से एक युवक बाइक में बिना हेलमेट पहने आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर कागजात मांगे तो वह बाइक छोड़कर पैदल भागने लगा। इस पर टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम तस्लीम निवासी दूधियानगर रुद्रपुर बताया। उसने बाइक अपनी मां जायरा के नाम पंजीकृत होना बताया।

तलाशी लेने पर उसके पर्स से 170 रुपये जबकि बाइक पर टंगे बैग से नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है और इंजेक्शन लगाता है। नशा करने के लिए कुछ इंजेक्शन लोगों को बेचता है और एक सेट को 300 रुपये में बेचता है। उसने छिनकी निवासी एक व्यक्ति से इंजेक्शन लाने की बात स्वीकारी। बैंग में तीन कंपनियों के 87 इंजेक्शन मिले। टीम ने उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर केस दर्ज किया

error: Content is protected !!