ऊधमसिंहनगर विना पंजीकरण के संचालित दो अस्पताल सीज देखिए किन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर क्षेत्र स्वस्थ्य विभाग टीम ने छापामार अभियान चलाया। अभियान में बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पताल सीज कर दिए गए हैं,वहीं एक अस्पताल स्वामी ताले डालकर गायब हो गया।एक अस्पताल में डाक्टर नहीं मिला है।
सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने टीम के साथ निजी अस्पतालों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने बिना पंजीकरण के चल रहे दो अस्पतालों को सील कर दिया। कई संचालक अपने अस्पताल बंद कर खिसक गए।
शिकायत मिलने पर शुक्रवार को राजस्व और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने दोराहा स्थित अनमोल हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हेल्थ केयर में छापा मारा। दोनों अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे। इसके बाद दोनों अस्पतालों को सील कर दिया। वहीं अनमोल अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं मिले। इसके बाद टीम शिवाय नर्सिंग होम पहुंची थी लेकिन अस्पताल बंद मिला।सीएमएस ने बताया कि जांच के दौरान पंजीकरण नहीं मिलने पर दो निजी अस्पतालों को सील किया गया है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में नर्सेस अधिकारी सरोजनी, मोहन भारती आदि मौजूद रहे।