उत्तराखंड

रुद्रपुर में सरेआम महिला की पिटाई और रुक गई पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां। कप्तान कार्यालय के चंद कदम पर हुई घटना। 112 पर सूचना के 40 मिनट बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में एसएसपी कार्यालय से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति ने सरेआम महिला की पिटाई का मामला समाने आया है, बताते हैं कि इस दौरान वहां से गुजर से दो पुलिस अधिकारियों ने रुककर महिला को बचाने के बाद 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी, लेकिन सूचना के 40 मिनट तक 112 में कार्यरत कर्मी मौके नहीं पहुंचे, बाद में स्थानीय चौकी पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर नवागत कप्तान मणिकांत मिश्रा ने कार्यभार संभाला था,इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पत्रकारों से मुलाकात की। जिसके बाद सीओं खटीमा और एफ एस ओ रवाना हुए, दोनों की गडिया कप्तान के कार्यालय से चंद दूरी पर ही पहुंची थी नैनीताल हाईवे पर पैट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति महिला की पिटाई कर रहा था, महिला की पिटाई होते देख दोनों अधिकारियों ने गाडियां रुकवा, पुलिस अधिकारियों को देखकर महिला को पीट रहे व्यक्ति ने अपने हाथ रोक लिए,इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ मौजूद कर्मियों ने 112 पर फोन करके सूचना दी,इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह जाते समय मौके पर रुक गए। उन्होंने महिला से जानकारी ली तो पता चला दोनों रुद्रपुर के खेड़ा के रहने वाले हैं, महिला के पति की मौत हो चुकी है,और जो व्यक्ति पीट रहा था महिला कुछ समय से उसके साथ रह रही थी,इधर 112 पर सूचना के 40 मिनट तक तक पुलिस नहीं पहुंची तो मामले की सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई, सिडकुल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार कोली के मुताबिक चौकी में महिला ने मारपीट करने वाले के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। महिला ने पुलिस को लिखकर दिया है,कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है, जिसके बाद हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छोड़ दिया गया है।

error: Content is protected !!