उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में दो अवैध कालोनियों में चला पीला पंजा। डीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई। भूमाफिया में मचा हड़कंप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बैगर विकसित हो रही दो कालौनियो पर पीला पंजा चल गया। डीडीए और तहसील प्रशासन की टीम ने दोनों कालौनियों में निर्माणाधीन भवन,सड़क और नालियां ध्वस्त कर कालौनी अवैध होने का वोर्ड लगा दिया है। प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई से अवैध कालौनी विकासित करने वालों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार काशीपुर के ग्राम कुंडेश्वरी में तहसील प्रशासन और डीडीए की टीम ने सुधीर,राहुल पुत्रगण राजवीर व इसी क्षेत्र में क़ब्रिस्तान के बगल में याकूब पुत्र अबरार हुसैन द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालौनी में ध्वस्तीकरण कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम ने कालौनी की सड़कें,नाली, निर्माणाधीन भवन ध्वस्त कर दिए।
टीम के मुताबिक दोनों कालौनी की डीडीए से स्वीकृत नहीं ली गई थी,जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने दोनों कालौनियों में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। जिसपर कार्यवाही की गई है।
जनपद में डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के निर्देश पर अब तक एक दर्जन के करीब अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण व भवन सील करने की कार्रवाई हो चुकी है।

error: Content is protected !!