ऊधमसिंहनगर में पांच तंमचो के साथ तीन गिरफ्तार। मुंबई जा रही थी हथियारों के खेप। मुंबई से खिलौना बेचने के बहाने हथियार लेने आया था असलम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर पुलिस ने पांच तंमचो,पांच कारतूस के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी की है।पकड़े गए आरोपियों यूं एक मुंबई का युवक भी शामिल हैं। पकड़े गए तंमचो की खेप मुंबई के लिए सप्लाई हो वाली थी, पुलिस तीनों को तंमचा उपलब्ध कराने वाले की तलाश में जुटी है। काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के मुताबिक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चौकी बॉसफोड़ान व चौकी कटोराताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर पुराने बेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर संदिग्ध तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया ,जिनके कब्जे से 5 अदद अवैध तमंचे व 5 अदद जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे तीनों दोस्त है उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुरी अफजलगढ़ आया था जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे कारतूस खरीदकर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बाटने की बात बताई ,जिस पर मुनाफे के लालच में आकर तीनों लोगों ने विलासपुर के एक अनजान सरदार से 5 तमंचे खरीदकर कासमपुर को जा रहे थे और ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है
गिरफ्तार आरोपी
1. फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष
2. असलम पुत्र आशिक कली निवासी खेरनागांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापरखेरना नवी मुंबई महाराष्ट्र स्थाई पता ग्राम इमलियागांव पो) व थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
3. फईम पुत्र अकील अहमद निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष